सुखमेर नदी संरक्षण कार्य के अंतर्गत श्रमदान किया गया…

 

रेवांचल टाईम्स – कलेक्टर विकास मिश्रा के मार्गदर्शन में आज 22 मई दिन बुधवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अमरपुर द्वारा डिण्डौरी जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर विकासखंड अमरपुर में जन अभियान परिषद द्वारा चयनित सुखमेर नदी खसी घाट ग्राम पंचायत चांदपुर ग्राम आमगांव में नदी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 25 व्यक्तियों द्वारा 3 घंटे श्रमदान कर नदी के दोनों तटों पर लगे झाड़ियां, घास एवं गाद की सफाई की गई। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच अमृत सिंह परस्ते विकासखंड समन्वयक अमर लाल धुर्वे, धोबी सिंह परस्ते वरिष्ठ समाजसेवी तथा गुलाब सिंह ठाकुर सेवा निवृत्त वरिष्ठ अध्यापक, साहब लाल पुशाम सीएमसीएलडीपी मेंटर्स एवं छात्र, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्थाओं के कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा श्रमदान किया गया तत्पश्चात उपस्थित समस्त लोगों को पुलाव का स्वल्पाहार वितरण कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।

Comments (0)
Add Comment