जबलपुर – स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ आयोजित
जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सहित स्कूली बच्चे हुये शामिल
जबलपुर स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । जिस को लेकर सूर्य नमस्कार योगा कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर आयोजित किया गया।। मुख्य कार्यक्रम पंडित लज्जा शंकर झा माॅडल हाई स्कूल में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे महापौर जगत बहादुर सिंह अनु ,भाजपा के जनप्रतिनिधि सहित कलेक्टर दीपक सक्सेना एसपी संपत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया। सांसद आशीष दुबे का कहना है कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श हैं । जिनकी जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । जिसको लेकर प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन माॅडल हाई स्कूल में किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी सहित बच्चों ने सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया।
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ 12 जनवरी को किया। जिसके तहत जबलपुर में भी कार्यक्रम का प्रसारण कर सभी लोगों ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हिस्सा लिया।