विजय नगर हाट बाजार के समीप स्पा से॑टर पर पुलिस ने दी दविश

तीन युवक सहित पांच युवतियों पर किया गया मामला दर्ज

विजय नगर हाट बाजार के समीप स्पा से॑टर पर पुलिस ने दी दविश

तीन युवक सहित पांच युवतियों पर किया गया मामला दर्ज

जबलपुर जिले में स्पा सेंटर में खुलेआम देह व्यापार चल रहा है। विजय नगर थाना अंतर्गत हाट बाजार के समीप स्पा सेंटर में विजयनगर पुलिस ने दविश देकर संदिग्ध हालत में तीन युवक सहित 6 लड़कियों को को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर में छोटे-छोटे रूम बनाकर देह व्यापार किया जा रहा था। स्पा सेंटर महिला संचालक ग्राहकों को लड़कियां पसंद करने के बाद पैसे की डिमांड करती थी। पुलिस को कई दिनों से स्पा सेंटर में देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए तीन लड़के सहित स्पा सेंटर संचालक और 6 युवतियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान सी एस पी सहित विजय नगर थाना प्रभारी मौजूद रहे।

स्पा सेंटर के संचालक से पूछताछ करने के अन्य लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी

Comments (0)
Add Comment