स्वतंत्रता संग्राम के शहीदो की स्मृति मे शासकीय जिला पुस्तकालय में मौन धारण…

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक एफ/5-02/2023/1/4 भोपाल दिनॉक 25 जनवरी 2024 के द्धारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदो की स्मृति मे 30 जनवरी 2024 को मौन धारण करने के आदेश प्रसारित किये थे अतः इस तारतम्य मे दिनॉक 30-1-2024 को ठीक 11 बजे शासकीय जिला पुस्तकालय मण्डला मे मौन कार्यक्रम रखा गया जिसमे प्रभारी ग्रंथपाल डा0 मुकेश कुमार लाल एवं सनील उइके प्रभारी प्रतियोगी परीक्षा एवं श्री चन्द्र प्रकाश दुवे पत्रकार के मार्गदर्शन मे निम्नाकिंत उपस्थित प्रतियोगी परिक्षाओ के छात्र/छात्राओ एवं उपस्थिति जनो के द्धारा मौन घारण किया गया जिनके नाम इस प्रकार है:चन्द्र प्रकाश दुबें पत्रकार, उमाशंकर साहू ,नीरज पेन्द्रे ,मंजुलता मसराम , दुर्गा तिवारी , विजय कुमार , केमेश्वरी घुर्वे , दीपक मजेश्वर ,हरवंस कुमार , नरेन्द्र शाह धुमकेतु , संजय कुजॉम , अकाश तेकाम ,रितेश झारिया , आशीष यादव , देवेन्द्र मसराम , सुरेन्द्र सिंह , राजेश झारिया ,तस्लीमा बी ,अंराकिंत जौहरी , गिरीश जंघेला , श्वेता महान , श्रीयॉश हरदहा, श्री अरविंद यादव, घनश्याम यादव, विकास कछवाहा, परूषोत्तम साहू, श्रृति कुशवाहा, विकास परते, मानशी राय, अर्पित चौरसिया, लीना यादव, अंकुश राय, गोविंद वरकडे, नितिन तेकाम , सुरेन्द्र यादव, रामकुमार मरावी , रागनी साहू, अरूण मरावी, रोहित यादव, ईशान चौरसिया , अमित यादव, प्रवीण भॉवरे,शिल्पा वर्वे , सदफ अंजुम ,

Comments (0)
Add Comment