अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था कि खुली पोल
जबलपुर प्रशासनिक अधिकारीयों और सीएमएचओ की मेहरबानी से निजी अस्पतालों मैं बिना सुरक्षा इ॑तजाम के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ा रही है। ऐसी ही घटना विजयनगर स्थित नेमा हार्ट हॉस्पिटल में घटित हुई जहाँ पर अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। अस्पताल में हार्ट से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है जिसके बाद भी प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की अग्नि दुर्घटनाओं से बचने के उपकरण अस्पताल में नहीं लगाए गए । जिससे बड़ी अग्नि दुर्घटना घटित हो गई।अस्पताल की पांचवी मजिल में आग लगने से फायर फाइटर ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा जिसके पास पुलिस ने अग्नि दुर्घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।