रेवांचल टाईम्स – मंडला डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में दिनांक 10 मई से दस दिवसीय क्रिकेट कैंप स्थानीय महात्मा गांधी मैदान स्टेडियम में प्रारंब हुआ।आयोजित ” ग्रीष्मकालीन कैंप ” में जिले से एवम अन्य जिले के 75 बालक तथा 10 बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे है।वरिष्ठ खिलाड़ी अजय मिश्रा एवम निशांत झा ने बताया कि दस दिवसीय क्रिकेट कैंप में सभी आयु वर्ग के बालक/ बालिका खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
शिविर को इंद्रदेव स्वामी रीवा,अमजद मसूरी, डिंडोरी, सुश्री शांति सिंह, शुचि उपाध्याय ,बसंत ठाकुर सहित अनुभवी खिलाड़ी संचालित कर रहे हैं। बीते दिवस महात्मा गांधी मैदान में शिविर शुभारंभ के अवसर पर नागपालिका अध्यक्ष विनोद कचवाहा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी । पूर्व नरपलिका अध्यक्ष सुनील दुबे अन्ना महाराज ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कैंप के बाद भी निरंतर अभ्यास आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाएगा। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ने आयोजक डी सी ए मंडला को क्रिकेट में योगदान की सराहना करते हुए खिलाड़ियों से सीधी बात कर कहा कि अनुसासन के साथ आप सभी अतिथि कोच का लाभ उठाकर अपने जिले का नाम रोशन करें ऐसी शुभकामनाएं दीं। कोच बसंत ठाकुर ने बताया कि इस कैंप में जिले के पचहत्तर और अन्य जिले के 10 बालक बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। हमारा प्रयास है कि जिले की प्रतिभा इन शिविरों के माध्यम से निखर कर सामने आए। कार्यक्रम में पार्षद जितेंद्र वर्वे ,इम्तियाज अली, ज्ञानेंद्र झा सहित डी सी ए सदसय एवम पालक उपस्थित रहे।