रेवांचल टाईम्स – जबलपुर कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया किकैरियर गाइडेंस, काउंसलिंग, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा दो दिवसीय ‘12वें नि:शुल्क वृहद रोजगार मेला’ का आयोजन दिनांक 15 एवं 16फरवरी, 2024 को ‘विज्ञान भवन‘ में किया जायेगा।
प्रत्येक माह आयोजित होगा विषयवार रोजगार मेला:कुलपति प्रो राजेश कुमार वर्मा
कुलपति प्रो राजेश कुमार वर्मा जी ने बताया कि इस रोजगार मेले के बाद साइंस, कामर्स,मैनेजमेंट,आर्ट्स सहित अन्य फैकल्टी के छात्र छात्राओं हेतु विषयवार कंपनियों को आमंत्रित कर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।छात्र छात्राओं को उनके विषय के अनुसार राष्ट्रीय स्तर के इंट्रस्टीज कंपनियों के साथ यूनिवर्सिटी का अनुबंध(MOU) कर के उनकी आवश्यकता के अनुसार रोजगार रोजगार उपलब्ध कराए जाने की दिशा में कार्य किए जाने की पहल की जा रही है।कुलपति प्रो वर्मा जी ने बताया कि हर छात्र को मिले रोजगार,हर छात्र बने आत्मनिर्भर इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है।छात्र छात्राओं को कंपनी के प्रतिनिधियों के समक्ष साक्षात्कार के पूर्व 14फरवरी को ट्रेनिंग भी दिया जायेगाजिसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कम्पनियों की सहभागिता रहेगी। कौशल विकास संस्थान के निदेशक प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पंजीयन के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाईन के माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। साथ ही ऑफलाईन पंजीयन एवं अन्य जानकारी हेतु विज्ञान भवन में कौशल विकास संस्थान के डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. मीनल दुबे एवं इंजी. महावीर त्रिपाठी से सम्पर्क कर सकते हैं।