क्राइम ब्रांच व बरगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
पौने तीन लाख कीमत का 14 किलो गांजा बरामद
पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गंज की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस की टीम ने गांजे के कारोबार मे लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 14 किलो गांजा जप्त किया गया। पुलिस के मुताबिक क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्राली बैग में गंजे की खेप बस में लेकर आ रहा है जिस पर पुलिस टीम ने सुकरी इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर युवक को पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक झारिया बताया तलाशी लेने पर संदेही के पेंट के दाहिने जेब मे ओप्पो कम्पनी का मोबाइल तथा ट्राली बैग में 4 पैेकेट छोटे एवं 2 पैकेट बड़े रखे मिले जिन्हें खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जिसकी तौल करने पर 14 किलो किलो 233 ग्राम गांज कीमती लगभग 2 लाख 85 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी पूर्व में भी गांजा तस्करी में पकड़ा जा चुका है जिससे पूछताछ की जा रही है।