मंडला 4 अप्रैल 2024
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निरीक्षण के दौरान विभिन्न शालाओं में अनुपस्थित पाए गए 13 शिक्षकों, 1 स्कूल मदर तथा 3 भृत्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान हवेली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनी बंजर के 12 अध्यापक एवं 3 भृत्य तथा प्राथमिक शाला शीतला वार्ड के निरीक्षण के दौरान 1 अध्यापक एवं 1 स्कूल मदर अनुपस्थित पाए गए थे जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन अध्यापकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें हवेली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भारती गरेवाल, नम्रता दुबे, एआर पटेल, किरन चंद्रौल, पीके सिंगौर, सीमा साहू, विनीता पटेल, सुदेश पटेल, डीएस मरावी, संतोष कछवाहा, राजकुमारी श्रीवास्तव, के. चंद्रौल तथा भृत्य नवीन चौरसिया, दीपक निलजीवार एवं पंचम लाल झारिया तथा शासकीय प्राथमिक शाला शीतला वार्ड बम्हनी बंजर के अध्यापक वरूणा पटेल एवं स्कूल मदर उमा मर्सकोले सम्मिलित हैं।