जबलपुर – अप्रैल-दिसंबर के बीच 175 अवैध भंडारण-परिवहन के मामले
खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद भी जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनिज विभाग की मुस्तैदी के बावजूद भी वर्ष 2024 में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर तक रेत के अवैध परिवहन उत्खनन और भंडारण के 175 मामले बनाए गए हैं। जिसमें 80 लाख से ज्यादा का अर्थ दंड वसूला गया है। खनिज अधिकारी के मुताबिक खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनिज परिवहन,भंडारण की लगातार जांच जारी है। जिसके चलते राजस्व वसूली में भी इजाफा हुआ है। वही अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा है। जबलपुर के खनिज विभाग ने जारी किए आंकड़े, 80 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला