रेवांचल टाईम्स – मंडला, यातायात पुलिस मंडला द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन कराने वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट-07, बिना सीट बेल्ट-04, गति सीमा का उल्लंघन-01 एवं खतरनाक स्थिति में वाहन खड़ा करने पर-04 कुल 18 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर कर राशि 7700/- जुर्माना वसूल किया गया एवं सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइए दी गई साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर से तेज कानफोड़ू एवं फटाखे की आवाज निकालने वाले दो बुलेट मोटरसाइकिल को जप्त कर वाहन चालक/मालिक के खिलाफ न्यायालयीन कार्यवाही की गई ।