जबलपुर – नहाने गए 2 स्कूली छात्र गोपाल बाग तालाब में डूबे

पेपर देने के बाद साथीयों के साथ खेली थी होली

जबलपुर – नहाने गए 2 स्कूली छात्र गोपाल बाग तालाब में डूबे

पेपर देने के बाद साथीयों के साथ खेली थी होली

जबलपुर गोपाल बाग तालाब में नहाने गए 2 स्कूली छात्रों की डूबे से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम ने तालाब में डूबे छात्रों की तलाश शुरू की। इस घटना से परिजन गहरी सदमे में आ गए । परिजनों के मुताबिक बुधवार को तमरहाई हाई स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले वैभव कोरी और पवन कोरी ने पेपर देने के बाद साथीयों के साथ होली खेली थी। जिसके चलते गोपाल बाग तालाब में नहाने गए हुए थे इसी दौरान दोनों छात्र डूब गए हैं। जिसकी जानकारी साथी छात्रों द्वारा दी गई ।वही एक बच्चे का शव रेस्क्यू टीम ने तालाब से निकाल लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना होने के कारणों की जांच शुरू कर दी है ।। मृतक छात्र बाबा टोला सिंधी कैंप निवासी बताए जा रहे हैं। ।

Comments (0)
Add Comment