मंडला 23 जनवरी 2024
विकसित भारत संकल्प यात्रा 24 जनवरी 2024 को घुघरी में परसवाह एवं डूंडादेह, मोहगांव में करेगांव एवं टोभा, निवास में जिलहटी एवं भानपुर बिसौरा तथा मंडला में सागर, खुक्सर, उमरिया एवं खारी पंचायत पहुंचेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा।