जबलपुर: सदी के नायाब वली अल्हाज हज़रत बाबा सआदत हुसैन नक्शबंदी नज़्मी रियादी रहमातुल्लाह अलैहे हज़रत मशीन वाले बाबा साहब के सालाना उर्स मुबारक धूमधाम के साथ मनाया गया। 28 वें सालाना उर्स का समापन शुक्रवार को हुआ।घण्टाघर स्थित दरगाह शरीफ में हाजिरी देने देश के कई शहरों के अकीदतमंद बड़ी तादाद में पहुंचे,हर जाति धर्म के लोगों ने अकीदत के फूल पेश कर संस्कारधानी की कौमी एकता की मिसाल दी। इस मौके पर दरगाह शरीफ में गुलपोशी, चादर पोशी व सलातो सलाम पढ़ा गया।उसके बाद लंगर तकसीम किया गया. फिर देर रात तक मेहफिले मीलाद का सिलसिला जारी रहा।