मंडला में 3 बच्चे नदी में डूबे, एक लापता

मंडला में 3 बच्चे नदी में डूबे, एक लापता

 

मोहगांव थाना के कसौटा की घटना, एसडीईआरएफ, पुलिस कर रही तलाश

डी इंडिया न्यूज़ | मंडला

मोहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कसोटा बुढनेर नदी के कापा घाट में सुबह कार्तिक स्नान के लिए गए तीन बच्चे डूब गए। इसमें से दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन 1 बच्चा लापता हो गया है। आसपास के घाटों में भी टीम तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक कार्तिक मास के चलते पवित्र नदियों में कार्तिक स्नान के लिए सुबह बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं।

मोहगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसोटा के कापा घाट में भी सुबह से स्नान करने वालों की भीड़ थी, यहां 11 साल के करीब तीन बच्चे नदी में नहाने के लिए गए लेकिन गहरे पानी में चले गए। जिससे तीनों डूबने लगे। जिसमें दो बच्चे सुरक्षित निकाल लिये गए हैं लेकिन एक बच्चे का सुराग नहीं लगा है।

टीआई क्राति ब्रम्हे ने बताया है कि यह घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। यहां अभिषेक भांवरे, वीरेंद्र जय भांवरे और रीतेश भांवरे करीब 11 वर्ष तीनों नदीं में डूब रहे थे, उसी समय यहां कपड़े धो रहे मिथुन भांवरे ने तीनों को डूबता देख बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन अभिषेक पानी में लापता हो गया। मंडला से एसडीईआरएफ टीम भी पहुंची, साथ में मोहगांव पुलिस और एसडीईआरएफ टीम तलाश कर रही है। कापा घाट के अलावा अन्य घाटों में भी टीम ने भ्रमण कर तलाश की है

Comments (0)
Add Comment