दैनिक रेवांचल टाइम्स – बड़वाह ग्राम पंचायत सिरलाय से 33 किलोमीटर लंबी 21 दिवसीय नर्मदा परिक्रमा के लिए 35 सदस्यों का जत्था रवाना हुआ इस जत्थे में महिला और पुरुष सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। जत्थे में शामिल लोगों ने सिरलाय के प्राचीन खेड़ापति बजरंग मंदिर पर पूजा-अर्चना कर परिक्रमा प्रारंभ की।परिक्रमा वासियों के परिजनों एवं गाँववासियों ने उन्हें हार फूल माला पहनाकर विदा किया।स्पेशल बस से जत्था ओंकारेश्वर पहुंचा।जहां से लगभग 35 तीर्थ यात्रियों के द्वारा नर्मदा परिक्रमा के दर्शन करने वाले जत्थे में कमल वर्मा जेउसिंग ठाकुर भीलू काका नानीबाई औछट दामुबाई लताबाई बसंतीबाई पार्वती बाई लक्ष्मीबाई सुजान बाई सहित आदि शामिल रहे।