दैनिक रेवांचल टाइम्स – सागर के अंतर्गत मोतीनगर थाना क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े थाने की कमान संभालने वाले थाना प्रभारी जसवंत सिंह पुलिस कप्तान की उम्मीद पर 16 आने खरे उतर रहे हैं ! महज 60 दिन में उन्होंने करीब 8 लाख की शराब जप्त कर 17 कटर चलाने वालों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है !
इसके अलावा करीब 40 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है हाल ही में इसी थाना अंतर्गत कनेरादेव में हुई हाई प्रोफाइल हत्याकांड के मामले में 48 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है!
थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने कमान संभालते ही अपना मुखबिर तंत्र इतना मजबूत किया है कि उन्हें अपराध और अपराधियों की पल-पल की खबर मिलती है ! रात्रि कालीन गस्त चौकस होने के कारण पिछले 6 महीने के अपराध के आंकड़ों पर गौर की जाए तो अब अपराध कंट्रोल में है! सबसे बड़ी खासियत यह है यह थाना प्रभारी सभी पीड़ितों की सहानुभूति फरियाद सुनते हैं नतीजतन जनता से टीआई का सतत संपर्क है!
“सार्थक बात” यह की जब थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत से उनसे प्राथमिकताएं जानी तो थाना प्रभारी जसवंत सिंह का कहना है जीरो टॉलरेंस यानी शून्य से शिखर की अवधारणा को लेकर काम करना मेरा मकसद है! अपराध रोकना तो किसी के बस में नहीं है लेकिन मोतीनगर थाना अंतर्गत जो भी अपराध होते हैं चंद समय में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है इसे मैं अपनी बड़ी उपलब्धि मानता हूं!
पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा और सिटी एसपी एस बिजोरिया के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जो भी टास्क मिलता है उसे पूरा करने की कोशिश करता हूं ! जुआ-सट्टा और अवैध शराब बिक्री पर
थाना प्रभारी का कहना है यह एक सामाजिक बुराई है ! इसे पुलिस के बूते पर नहीं बल्कि समाज के लोगों को भी इस कैंसर रूपी ला-इलाज रोग को जड़ से खत्म करने आगे आना होगा! उन्होंने जनता से भी आग्रह किया आपके क्षेत्र में कोई अनजान व्यक्ति दिखे या अपराध होने की संभावना हो तो आप तत्काल मुझे व्यक्तिगत संपर्क कर सूचना दे सकते हैं !
पन्ना-छतरपुर-टीकमगढ़ और अन्य जिलों में अपनी सेवाएं देने वाले थाना प्रभारी जसवंत सिंह एक मिलनसार और अपराधियों के लिए खौफ का दूसरा नाम है।
अपने कार्यों से पुलिस कप्तान की गुड लिस्ट में नाम शुमार करने वाले थाना प्रभारी जसवंत सिंह लोकसभा चुनाव को एक चुनौती मानकर कार्य कर रहे हैं!