जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में बीते माह हुई तलवारबाजी में 3 हजार का इनामी फरार आरोपी ऋषभ पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुराने विवाद के चलते 6 बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए थे जहां पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जहां ऋषभ पाल की पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही थी, थाना प्रभारी गढ़ा निलेश दोहरे ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि दिनॉक 20-4-24 को राजा विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी शक्ति नगर गुप्तेश्वर की रिपोर्ट पर घारा 147, 148, 149, 307, भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण मे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, 1 अन्य आरोपी ऋषभ पाल पिता नीरज पाल उम्र 24 वर्ष निवासी कृपाल चौक का घटना दिनॉक से ही फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।
फरार आरोपी ऋषभ पाल को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 3000/- (तीन हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा की गयी थी।
फरार ईनामी उद्घोषित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शसमर वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थान गढा की टीमें लगायी गयी,
फरार ईनामी आरोपी ऋषभ पाल पिता नीरज पाल उम्र 24 वर्ष निवासी कृपाल चौक को अभिरक्षा मे लेते हुये थाना लाया गया,जहा आरोपी ऋषभ पाल को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।