जबलपुर। कटनी जिला स्थित बड़वारा जनपद पंचायत कार्यालय में 6 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे लेखापाल व सचिव को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों कर्मचारियों द्वारा एरियर्स निकालने के एवज में उक्त रिश्वत ले रहे थे।
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम लोरमी थाना बरही जिला कटनी निवासी जितेन्द्र सिंह पिता केशव प्रसाद बघेल द्वारा निलम्बन अवधि का एरियर्स करीब सात लाख रुपए निकालने के लिए आवेदन दिया। जिसके एवज में बड़वारा जनपद पंचायत कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 प्रभारी लेखापाल संजय चतुवेर्दी व सचिव आशीष कुमार दुबे ने 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत जितेन्द्रसिंह बघेल ने एसपी संजय साहू से की। इसके बाद जितेन्द्रसिंह बड़वारा स्थित जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचा। जहां पर संजय चतुवेर्दी व सचिव आशीष कुमार दुबे को रिश्वत के 6 हजार रुपए दिए। तभी लोकायुक्त जबलपुर टीम के डीएसपी दिलीप झरवडे, इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम द्वारा दी गई दबिश के बाद कार्यालय में अफरा तफरी मच गई।