टी-20 वल्र्ड कप का फायनल मैच आज, बेसब्री से इंतजार

जबलपुर। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 वल्र्ड कप का खेल प्रेमियों के साथ सटोरियों को भी बेसब्री से इंतजार है। खेल प्रेमियों में फाइन मुकाबले को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। मैच शुरू होने में कुछ घंटे ही शेष बचे हैं लेकिन भारतीयों सहित अन्य देशों का भी मानना है कि इस बार वल्र्ड कप भारत ही जीतेगा। वहीं कल होने वाले वल्र्ड कप के अंतिम मुकाबले में करोड़ों का सट्टा भी लगेगा। क्रिकेट सटोरियों ने कई दिनों पूर्व से ही इस दिन की तैयारियाँ कर रखी थीं।
खेल प्रेमियों का मानना है कि भारत की टीम सबसे मजबूत है लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने भी इस वल्र्डकप में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिससे कल होने वाला मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा। इधर सटोरियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने भी अपना जाल बिछा लिया है।
किराए के मकानों में चल रहा क्रिकेट सट्टा
अभी तक जितने भी क्रिकेट सट्टे के आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें से अधिकांश लोग किराए का मकान लेकर क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे। जिससे पुलिस की निगाहें ऐसे लोगों पर है जो किराए का मकान रहकर उनकी गतिविधियाँ संदेहास्पद नजर आ रही हैं।
वाटसअप पर भेजी जा रही जानकारी
सटोरियों के बीच हर बॉल पर लगने वाले सट्टे की जानकारी वाटसअप पर भेजी जा रही है। इसके साथ ही टेलीग्राम पर कोडवर्ड का उपयोग कर क्रिकेट सट्टे पर दांव लगाया जा रहा है।
भारत पर अधिक पैसा
कल होने वाले टी-20 वल्र्ड कप में भारत की जीत पर सबसे ज्यादा पैसा लगने का अनुमान है। कहा जा रहा है कि सट्टे की रकम सौ करोड़ तक हो सकती है। मैच शुरू होने के पहले कौन सी टीम टॉस जीतेगी, इस पर भी दांव लग रहे हैं। ओवर में कितने रन बनेंगे, कितने विकेट गिरेंगे, कौन आउट होगा और किस बॉल पर कितने रन बनेंगे। जानकारी के मुताबिक सट्टे के इस हाईटेक एवं गोपनीय खेल को युवा पीढी, बड़े कारोबारियों के साथ स्टूडेंट्स अधिक खेल रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment