जबलपुर कैंट एरिया थाना के अंतर्गत एक युवक से आर्मी जवानों द्वारा मारपीट की गई पीड़ित का नाम फिरोज खान एवं निवासी अधारताल का है पीड़ित का कहना है वह कटंगा आर्मी एरिया के अंतर्गत कई सालों से जूस का टपरा अपने भाई सॉन्ग चलता था लेकिन शुक्रवार की रात कुछ आर्मी अफसरों ने पीड़ित को टपरा हटाने को कहा पीड़ित द्वारा कुछ मोहलत मांगने पर आर्मी अफसरों ने उसे घसीटा और दूर ले गए और उसे लाठि डंडों से मारकर जख्मी कर दिया पीड़ित द्वारा कैंट थाने में शिकायत लिखवाई गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है