शेख हसीना के बेटे ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने इस अराजकता के लिए पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इस अराजकता के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने शांति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर दबाव बनाने का भी अनुरोध किया है।

शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है और वे फिलहाल भारत में रह रहीं हैं। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है।
इन सभी घटनाक्रमों के बीच शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इस अराजकता में पाकिस्तान का हाथ है।

सजीब वाजेद जॉय ने शेख हसीना की वतन वापसी को लेकर कहा कि बांग्लादेश में स्थिरता होने के बाद वे देश लौट जाएंगी।

सजीब वाजेद जॉय ने आवामी लीग के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया है। उन्होंने आवामी लीग को बांग्लादेश की सबसे पुरानी पार्टी बताते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं को बीच में नहीं छोड़ेंगे।

शेख हसीना को सुरक्षा देने के लिए सजीब वाजेद जॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। साथ ही कहा वे पूर्वी क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय पर दबाव बनाएं।

Comments (0)
Add Comment