बुधवार को विजय नगर स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में भाजपाइयों ने बिजली बिलों को लेकर हंगामा किया था। इस दौरान तोड़फोड़ के साथ शासकीय फाइलों को भी क्षति पहुंचाई गई। गुरुवार सुबह पुलिस द्वारा हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले दो पार्षदों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई उसके तुरंत बाद पूरा संगठन विरोध में कोतवाली थाने पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार दोपहर 3 से 5 तक थाने में बैठक के दौरान अधिकारियों से समझौते पर चर्चा होती रही, लेकिन बात नही बनी। शाम को विधायक अभिलाष पांडे के साथ नगर अध्यक्ष प्रभात साहू और दर्जनों कार्यकर्ता कोतवाली के सामने पहुंच गए। विधायक ने टीआई और एएसपी समर वर्मा से बात नही की और कहा कि जब तक एसपी आदित्य प्रताप सिंह मौके पर नहीं आएंगे कोई बात नही सुनी जाएगी। इसके बाद विधायक केंट अशोक रोहाणी और पाटन विधायक अजय विश्नोई भी मौके पर पहुंच गए। आधे घंटे से ज्यादा समय तक भाजपाई सड़क पर डटे रहे, जिसके चलते जाम के हालात बन गए। एक घंटे बाद एसपी मौके पर आए। एसपी ने उचित जांच के बाद ही प्रकरण में कार्रवाई की बात कही, तब मामला शांत हुआ।