सावन के दूसरे सोमवार को प्रातः 7:00 बजे गौरी घाट में मां नर्मदा की पूजन अर्चन के बाद भव्य संस्कार काव्य यात्रा निकली जाएगी ।यह कावड़ यात्रा गौरीघाट से प्रारंभ होकर रामपुर, बंदरिया तिराहा, गोरखपुर, शास्त्री ब्रिज ,मालवीय चौक ,सर्राफा, बेलबाग ,घमापुर , कांचघर, सतपुला ,गोकलपुर ,रांझी, खमरिया होते हुए कैलाश धाम में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ समाप्त होगी।
इस यात्रा में कांवरिया कावड़ के एक पात्र में देवी स्वरूप मां नर्मदा का जल ।दूसरे पात्र में देवतुल पौधा को धारण कर संस्कारधानी की गलियों में निकलेगा। भोलेनाथ के जय घोष के साथ कावड़िया 35 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे। इस कावड़ यात्रा को लेकर संस्कारधानी में उत्साह का माहौल है। जगह-जगह कांवरियों के स्वागत के लिए मंच बनाए गए हैं ।वही कावड़िया अलग-अलग कावड़ को सुसज्जित कर कावंड लेकर चलेंगे।
इस कावड़ यात्रा में शहर के समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे ।यात्रा को भव्य बनाने के लिए बैंड दल ,घोड़े ,झांकियां आदि का यात्रा में चलेगी। संपूर्ण यात्रा सदगुरु दादा सरकार एवं रामू दादा के सानिध्य में निकाली जाएगी यात्रा के समापन पर कैलाश धाम पहाड़ी में लगभग 25000 पौधों का रोपण किया जाएगा वही कावड़िया द्वारा अपने घरों में भी पौधों का रोपण करेंगे।
इस यात्रा को लेकर कावड़ियों में उत्साह का माहौल है। आज रात से कांवरिया ग्वारीघाट पहुंचने लगेंगे ।इस यात्रा को सफल बनाने के लिए शासन प्रशासन ,नगर निगम आदि ने पूरे प्रशासनिक इंतजाम कर लिए हैं। इस कावड़ यात्रा को सफल आयोजन समिति द्वारा भी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं। ये पूरी यात्रा भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा का उद्देश्य प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन है।इस यात्रा में उपस्थिति की अपील आयोजन समिति के शिव यादव, निलेश रावल , महापौर जगत बहादुर अन्नू , राजेश यादव, धर्मेंद्र नामदेव, रजीत यादव, पवन यादव, गुड्डू महाराज , गौरैया यादव, राजेंद्र मिश्रा , कमलेश सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, मनु रजक , विशाल तिवारी, रंजीत सिंह, रामरतन यादव, संदीप वर्मा, देवेंद्र सरीन आदि ने की है।