कृषि उपज मंडी में व्यापारी की एक्टिवा से हुई चोरी

सिसिटीवी में कैद वारदात,मामला दर्ज

जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषि उपज मंडी में व्यापारी की खड़ी एक्टिवा की डिक्की से डुप्लीकेट चाबी लगाकर 94 हजार रु चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।जहा चोरी की वारदात सिसिटीवी में कैद हो गई।वही व्यापारी के द्वारा इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई है।पुलिस ने सिसिटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।कृषि उपज मंडी में दुकान संचालित करने वाले व्यापारी विजय बरसानी ने बताया कि वह दुकान बंद कर रुपए से भरा थैले को एक्टिवा की डिक्की में रखकर बाथरूम करने चला गया।जब वापस आकर देखा तो डिक्की खुली हुई थी।वही डिक्की में रखा हुआ थैला जिसमे 94 हजार रु चैक और कागजात सहित गायब था।उसने आसपास देखा कोई नही था।वही सीसीटीवी में दिखा की एक युवक एक्टिवा की डिक्की खोलकर उसमे से थैला निकालकर भाग रहा है।वही गेट के बाहर उसे खाली थैला और चैक बुक मिली।
वही इस घटना के बाद कृषि उपज मंडी के व्यपारियों में खासा आक्रोश व्याप्त है।व्यापारियों का कहना है की मंडी में कई बार चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कारवाई नही की जाती।

Comments (0)
Add Comment