जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर पर में फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिस वक्त युवक ने यह कदम उठाया उस समय घर पर कोई नहीं था। युवक की प्रेमिका और उसकी माँ सब्जी बेचने का काम करते हैं। युवक का युवती के साथ प्रेम प्रसंग होने की जानकारी युवती की माँ को भी थी और उसे इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं थी। वह तो दोनों की शादी करने को भी तैयार थी। लेकिन युवक के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। हालांकि आत्म हत्या की वजह यह नहीं है कि युवक के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। पुलिस आत्म हत्या के कारणों की जाँच में जुटी हुई है।
मामला सुहागी का है यहां कल रात 20 वर्षीय अंश कुमार पटेल ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। अंश ने अपनी 21 वर्षीय प्रेमिका के घर में फाँसी लगाई। अंश की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि रात 8 बजे अंश दुकान पर आया और थोड़ी देर वहां बैठा रहा। उसने घर की चाबी मांगी और कहा कि वह घर जा रहा है और वे लोग बाद में आ जाएं। युवती ने उसे थोड़ी देर रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और आराम करने की बात कहकर चला गया। हालांकि प्रेमिका ने इस मामले में प्रेमी की बेरोजगारी को भी आत्महत्या की वजह बताया है।
पुलिस के अनुसार, रात 10.30 बजे जब युवती और उसकी मां घर पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ पाया। कमरे में अंश पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उन्होंने उसे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अंश 12वीं पास था और नौकरी की तलाश में था। तीन साल पहले उसकी और युवती की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। युवती के पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी मां के साथ रहती है। अंश अक्सर युवती के घर आया करता था और उनके रिश्ते से युवती की मां को कोई आपत्ति नहीं थी।
अंश के पिता संतोष पटेल ने बताया कि उन्होंने बेटे और युवती दोनों को समझाया था कि वे एक-दूसरे से दूर रहें, लेकिन दोनों ही मानने को तैयार नहीं थे। अंश शाम को घर से यह कहकर निकला था कि वह 9 बजे तक लौट आएगा, लेकिन रात को उसके आत्महत्या की खबर मिली। अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक ने आत्महत्या के लिए अपनी प्रेमिका का घर क्यों चुना, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने युवती, उसकी मां और मृतक के पिता के बयान दर्ज कर लिए हैं।