जबलपुर। जबलपुर से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां सागर दमोह के बीच अचानक एसी कोच में छत से पानी बहने लग गया। ट्रेन के एसी-3 एसी कोच की छत से पानी की एक धार बहने लगी जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। छत से पानी बहने के बाद अपनी सीटों पर बैठे यात्री सीट छोड़कर खड़े हो गए। यात्रियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया।
दरअसल ट्रेन जैसे ही जबलपुर से रवाना हुई, तभी छत से पानी का रिसाव शुरू हो गया। कटनी के आसपास पहुंचते ही यह रिसाव एक झरने की तरह बहने लगा, जिससे कोच के अंदर बैठे यात्रियों को मुश्किलें झेलनी पड़ीं। मुसाफिरों ने पानी से दूर रहने के लिए कई उपाय किए। कुछ यात्री पानी से बचने के लिए किनारे बैठ गए, तो कुछ ने ट्रेन में मिली चादरों का इस्तेमाल करते हुए पानी से खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश की।
कई यात्रियों का सामान गीला हो गया
यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने पानी रोकने के लिए कई तरह की कोशिशें कीं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। ट्रेन जब दमोह और सागर स्टेशन पर पहुंची, तो रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को अटेंड किया, मगर समस्या जारी रही. वहीं यात्रियों का सामान भी गीला हो गया। एक यात्री का कहना था कि दिल्ली स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।
पानी बहने का वीडियो वायरल
गोंडवाना एक्सप्रेस के इस कोच से पानी बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया, रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव के अनुसार, वीडियो 9 सितंबर का है। जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस को दिल्ली पहुंचने के बाद ट्रेन के एसी-3 कोच की मरम्मत का काम तुरंत शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि जब तक कोच पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता, तब तक इसे सेवा में नहीं लिया जाएगा। रेलवे विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और जो कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।