अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ दी जा रही विदाई

अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ दी जा रही विदाई

जबलपुर। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे आज शहर में चारों ओर सुनाई दे रहे हैं। दस दिवसीय गणेशोत्सव का कल समापन हो गया आज अनंत चौदस पर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। पर्व समापन की पूर्व संध्या पर शाम ढलते ही जनसैलाब सडको पर गणपति के दर्शन करने निकला, भौर होने तक शहर की सडकों पर श्रद्धालुओं की चहल पहल बनी रही। जगह-जगह हवन पूजन भंडारे के आयोजन किए गए, सुबह से शुरु हुए भंडारे देर रात तक चलते रहे। गणपति विसर्जन का मुख्य जुलूस परंपरा अनुसार आज शाम 6 बजे नगर निगम चौराहे से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्गों से होते हुये हनुमानताल पहुंचेगा। वहीं उपनगरीय क्षेत्र रांझी, गढ़ा सदर, और अधारताल से भी जूलस निकाले जायेंगे। इन चल समारोह के लिए शहर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जुलूस मार्ग और विसर्जन स्थलों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस अधिकारियों और जवानों की डयूटी लगाई गई हैं।
गणपति पंडालों में पर्व समापन की पूव संध्या से ही भारी भीड़ देखने को मिली। भगवान गणेश के दर्शन करने श्रद्धालु कल बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे। पिछले 10 दिनों से ही शहर में रखी सैकड़ों प्रतिमाओं में पूजन अर्चन का दौर चलता रहा। कहीं भजन कीर्तन तो कही रात्रि जागरण का आयोजन पंडालों में किया गया। हर वर्ष गणेश विसर्जन के पूर्व पंचके लगने के कारण कई पंडालों में हवन पूजन दो दिन पहले ही हो जाता है और मूर्ति का पटा विसर्जन (प्रतिमा को खिसका कर) कर दिया जाता है। जुलूस विसर्जन अनंत चौदस के दिन होता है। बहुत सारी प्रतिमाएं मंगलवार और बुधवार को विसर्जित की जाएंगी। हमेशा की तरह इस बार भी शहर में कई आकर्षक प्रतिमाएं रखी गई है। वहीं झांकियों की भव्य साज सज्जा समितियों द्वारा की गई है।
गणेश उत्सव का मुख्य चल समारोह मंगलवार को नगर निगम चौराहे से प्रारंभ होगा। इसके बाद ये चल समारोह मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लार्डगंज, बड़ा फुहारा, कमानिया, सराफा, कोतवाली, मिलौनीगंज और घोड़ा नक्कास से होते हुए हनुमानताल पहुंचेगा। वहीं उपनरीय क्षेत्रों में रांझी में बड़ा पत्थर से चल समारोह प्रारंभ होगा जो दर्शन तिराहा, व्हीकल मोड़ से होता हुआ गोकलपुर तालाब पहुंचेगा। वहीं अधारताल में चल समारोह कंचनपुर से अधारताल तालाब पहुंचेगा। केन्ट क्षेत्र में काली मंदिर से प्रारंभ होकर टीआई क्रासिंग, गणेश चौक गली नंबर होते हुए वापस काली मंदिर गुरूद्वारा तक चल समारोह निकाला जाएगा।

Comments (0)
Add Comment