भोपाल । लोकसभा चुनाव में करारी हार पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के विधायक अजय सिंह ने संगठन के काम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के कार्यकाल की उच्च स्तर पर समीक्षा किए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि आखिर पटवारी के कार्यकाल में बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन क्यों थामा। वहीं पार्टी छोडक़र अन्य दलों में जा रहे नेता-कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए, इस पर भी चर्चा की जानी चाहिए।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष तथा कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि आखिर इस हार के पीछे प्रमुख कारण क्या हैं। इसकी व्यापक स्तर पर समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हार से कांग्रेस के कार्यकर्ता हताश और निराश हैं, जो कि भविष्य के लिए ठीक नहीं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हाईकमान अब ये शीघ्र ही तय करे कि आगे मध्य प्रदेश के लिए किस तरह के रणनीति बनाई जाए।
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर भी उठाए सवाल
उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की भूमिका पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा है कि ये दोनों ही दिग्गज नेता अपने क्षेत्रों के बाहर क्यों नहीं निकले। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान इस बात की भी समीक्षा करे कि चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के समर्थन में कौन-कौन दिग्गज कहां-कहां पहुंचा। अजय सिंह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि इनकी कभी भी कांग्रेस में वापसी न हो। उन्होंने कहा कि संकट के समय कांग्रेस छोडक़र भाजपा में जाने वाले मतलब परस्त नेताओं की कांग्रेस में वापसी होनी ही नहीं चाहिए, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो।