जबलपुर। एक बिल्डर द्वारा होटल संचालक के साथ की गई अभद्रता और होटल में तालबंदी को लेकर कांगे्रस नेताओं ने लार्डगंज थाने का घेराव किया। आरोप लगाया गया कि बिल्डर महेश केमतानी के पुत्र स्पर्श केमतनी द्वारा आगा चौक स्थित ब्रजराज होटल में जबरिया तालाबंदी की गई है। विनय सक्सेना ने बताया कि महेश केमतानी द्वारा शहर में अनेक जगहों पर सरकारी जगहों पर नियम और कानून विरुद्ध अवैध कब्जे और निर्माण किए गए हैं और अब तो उनके पुत्र स्पर्श केमतानी भी अपने धन और राजनीतिक संरक्षण में खुली गुंडागर्दी का खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं। चूंकि कोतवाली, लॉर्डगंज अंधरदेव आदि व्यापारिक क्षेत्र हैं लिहाजा इन क्षेत्रों में गुंडाराज के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई अंजाम दे। इस दौरान कांग्रेस नेता राजेश सोनकर, ब्लॉक शिवकुमार चौबे, कपिल श्रीवास्तव, सुसिम धर, अभिषेक चौकसे चिंटू, रज्जू सराफ, दिलीप साहू, पंकज पटेल, विजय रजक आदि कांगे्रस नेता उपस्थित रहे।