दो बार पहले भी हो चुकी इस तरह की घटनाएं
जबलपुर। कटंगी थाना अन्तर्गत सैयद बाबा मजार के पास विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष रघुराज यादव उफऱ् (दादा) और अन्य सदस्यों को गौवंश के अवशेष मिलने की सूचना मिली। घटना स्थल पर रघुराज यादव के साथ सचिन राजपूत, राजेश साहू, गोविंद यादव, वीरेंद्र पटेल , लखन मिश्रा हनिसिंह राजपूत, सचिन विस्वकर्मा, प्रशांत परिहार, राजेश यादव, गामा यादव, संजू मम्मा ने देखा कि सड़क किनारे गौवंश के सर और हड्डियां पड़ी हुई थीं।
रघुराज यादव ने तुरंत थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस बल और थाना स्टाफ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर वेटरनरी डॉक्टर को बुलाकर अवशेषों का परीक्षण किया गया। पिछले दो महीनों में कटंगी नगर में यह तीसरी घटना है, जिससे शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। आरोप है कि पहले भी इस तरह की घटनाओं के आरोपी पकड़े गए थे, लेकिन उनके खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई, और वे अभी भी जमानत पर बाहर हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि अपराधियों द्वारा अर्जित धन और उनके अवैध निमार्णों को गिराकर उनके मनोबल को तोड़ा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के अपराधों को रोका जा सके। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विरोध के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो माह पुुराने शव
पुलिस का कहना है कि शव दो माह पुराने हैं। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पीएम के लिए भेजा है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।