जबलपुर। शहर में एक बार फिर एक तरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी। कुछ दिनों पूर्व ऐसा ही मामला ओमती थाना क्षेत्र में सामने आया था और कुछ दिनों बाद कल चरगवाँ थाना क्षेत्र में नाबालिग की घर में घुसकर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जंगल की ओर भागा है जिसकी तलाश की जा रही है। आज सुबह भी पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही। वहीं मृतकों के परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारियाँ मिली हैं।
चरगवां एसआई अभिषे प्यासी का कहना है कि 11वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा जो मौसी के यहां रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी उसे पड़ोस में रहने वाला युवक कई दिनों से परेशान कर रहा था। नाबालिग उसकी हरकतों को नजर अंदाज कर देती थी। लेकिन एक दिन उसने हद कर दी और जिस स्कूल में नाबालिग पढ़ती है उस स्कूल की दीवार पर नाबालिग का नाम लिख दिया। जिसके बाद छात्रा ने इसकी शिकायत अपने भाईयों से की थी। मृतिका के भाईयों ने आरोपी ईशु पटेल को समझाया और दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत दी थी।
जंगल में तलाश
पुलिस ने बताया कि आरोपी ईशु पटेल ने छात्रा के सीने और चेहरे पर चाकू से हमला किया था। हमले के बाद छात्रा दौड़ती हुई बाहर की ओर आई और आंगन में गिर गई। इसी बीच आरोपी ईशु पटेल जंगल की ओर भाग गया। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जंगल में दबिश दे रही है।
मरने से पहले बताया नाम
छात्रा को चाकू मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था, लेकिन अस्पताल ले जाने दौरान छात्रा ने यह बताया कि ईशु पटेल ने ही उस पर चाकू से हमला किया है।
कई दिनों से कर रहा था परेशान
पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि आरोपी ईशु छात्रा को कई दिनों से परेशान कर रहा था। स्कूल आते जाते उसका पीछा करता था। लेकिन छात्रा हमेशा उसकी हरकतों को नजर अंदाज कर देती थी। यहीं कारण है कि आरोपी स्कूल तक पहुँच गया और स्कूल की दीवार पर छात्रा का नाम लिखकर प्यार का इजहार किया।