जबलपुर: मैली गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई दरअसल मौत की असली वजह करंट लगना नहीं बल्कि करंट लगने के बाद समय पर उपचार नहीं मिलना है।
प्रशासन की लापरवाही के चलते गांव में न तो बिजली की ठीक तरह से व्यवस्था है न ही सड़कों की गांव में सभी रास्ते कच्चे है जो की बारिश की वजह से पूरी तरह से कीचड़ में परिवर्तित हो गए है जहाँ से गुजरना अपने आप में ही एक बड़ी मुसीबत है
जब उस व्यक्ति को करंट लगा तब सड़कों का अभाव होने के कारण पीड़ित को लोगों द्वारा कंधों पर ले जाया गया।
जब डी इंडिया न्यूज़ की टीम उस स्थान का निरीक्षण करने पहुँची जहाँ उस व्यक्ति की मौत हुई थी हमने गांव के हालात बत से बत्तर पाए गांव के ट्रांसफार्मर से बहुत जोरों की आवाज़ आ रही थी जिसे ट्रांसफार्मर से लगभग 1 किलोमीटर दूर से साफ़ – साफ़ सुना जा सकता है गांव वालों का कहना है यह घटित होने वाली एक ही घटना नहीं है गांव में इससे पहले भी कई घटनाएं ऐसी हुई हैं जहाँ लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
इतना ही नहीं यह ट्रांसफार्मर जिस जगह पर है इसके सामने एक स्कूल भी है जिस वजह से गांव वाले बच्चों को स्कूल भेजने में कतराते हैं बताया जा रहा है मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं ऐसे में उनके माता पिता के पास बुढ़ापे का कोई सहारा नहीं है मृतक के घर वालों ने बताया उनका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पंजीकरण कराया था जिसके उनके पास पहली क़िस्त के पैसे भी आए थे लेकिन वो राशि बैंक में आने के कुछ दिन बाद ही उनके बैंक खाते से वापस ले ली गई।
Reporter – Anjali koshta
contact: – 6262890038