जबलपुर। डेंगू और स्वाईन फ्लू से शहरवासी परेशान हैं, चिकित्सक सावधानी रखने की सलाह दे रहे हैं तो नगर निगम फॉगिंग मशीन से मच्छरों को मारने की कोशिश में लगा है। लेकिन यह सब बीमारियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। आलम सह है कि डेंगू ने सौ का आंकड़ा पूरा कर लिया तो स्वाईन फ्लू 50 के मरीज 50 के करीब पहुँचे चुके हैं।
इसके अलावा सर्दी-खांसी और वायरल फीवर भी लोगों के अंदर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण शहर के सभी डॉटरों के यहां मरीजों की भीड़ भी नजर आ रही है।
डेंगू के मरीजों की संख्या में इस महीने में काफी इजाफा हुआ है, 1 जनवरी से अब डेंगू के मरीजों की संख्या कुल 101 हो चुकी है। नए मरीज सामने आए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि डेंगू के मरीज शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं जिला अस्पताल विक्टोरिया में भी डेंगू के 4 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों की सलाह
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि डेंगू और स्वाइन लू नॉर्मल बुखार से ही लोगों के अंदर आता है। अगर किसी व्यति को बुखार सर्दी- खांसी है और वह तीन-चार दिन में ठीक नहीं हो रहा है तो उस व्यति को डॉटर से जांच करवानी चाहिए। इन सभी बीमारी को लेकर लोगों को घबराना नहीं है, सिर्फ सतर्कता रखनी है।
स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉटर संजय मिश्रा ने बताया कि नॉर्मल बुखार सर्दी खांसी एक-दो दिन में ठीक हो रही है, तो उसको इन बीमारियों के लक्षण नहीं हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि शहर में डेंगू और स्वाइन फ्लू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है और संक्रमण व्यति की बारीकी से जांच भी की जा रही है।