ढाका में हिंदुओं ने किया प्रोटेस्ट हाथों पर पोस्टर लेके लगातार लगा रहे नारे।

ढाका

ढाका में हिंदुओं ने किया प्रोटेस्ट हाथों पर पोस्टर लेके लगातार लगा रहे नारे। भारी तादाद में हिदू सडकों पर उतर आए. हजारों लोगों ने शाहबाग चौक तक मार्च निकाला और सुरक्षा की मांग की. हिंदुओं ने अपनी संपत्ति को हुए नुकसान का मुआवजा भी मांगा. इसके अलावा तोड़े गए मंदिरों को फिर से बनाने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे इस देश में पैदा हुए हैं। यह उनके पूर्वजों की जमीन है। यह देश उनका भी उतना ही है। वे भले ही यहां मार दिए जाएं, फिर भी अपना जन्मस्थान बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे। अपना अधिकार पाने के लिए सड़कों पर रहेंगे।

Comments (0)
Add Comment