बिजली विभाग ने काटे दस हजार कनेक्शन

बिलों का भुगतान ना करने पर दिखाई सख्ती

जबलपुर । बिजली बिल वसूली के लिए विद्युत विभाग अब सख्ती बरत रहा है। जिसके तहत बिल का भुगतान ना करने वालों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसी कड़ी में दस हजार बिजली उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने झटका दिया और उनके विद्युत कनेक्शन काटे हैं। इसके पूर्व विद्युत विभाग की ओर से इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया गया था। इसके साथ ही बिजली बिलों के भुगतान के लिए समझाईश भी दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी ये उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे।
लोगों की समस्याओं और मेंटनेंस में भले ही विद्युत विभाग फिसड्डी साबित हो रहा हो लेकिन बिजली बिल भुगतान में जिस तरह से तेजी दिखा रहा है उसे देखकर उपभोक्ताओं का कहना है कि इतनी सख्ती अगर उपभोक्ताओं की समस्या को सुनने और उसके निराकरण में लगाएं तो सभी समय पर बिल का भुगतान करेंगे। दरअसल बिजली बिल के भुगतान के लिए विद्युत कर्मचारियों ने करीब दस हजार बिजली कनेक्शन काटे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो बिजली बिल वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जो उपभोक्ता बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं उन पर सख्ती बरती जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि शहर में लाखों रूपयों की राशि बिजली उपभोक्ताओं से वसूली जानी है। इसलिए इन बिलों के भुगतान के लिए अभियान चलाकर सख्ती बरती जा रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं में जिनकी बिजली बिल की राशि एक हजार से अधिक है उन पर कार्रवाही की जा रही है। बिजली विभाग की इस कार्रवाही से उपभोक्ताओं में हड़कंप मची हुई है। कई उपभोक्ता तो बिजली कनेक्शन काटे जाने के डर से बिल का भुगतान कर रहे हैंं।
वहीं ऐसे कई उपभोक्ता हैें जिनके बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद तुरंत ही बिल जमा कर दिए गए। गर्मी में बिजली कनेक्शन कटते ही उपभोक्ता तुरंत हरकत में आए हैं।

Comments (0)
Add Comment