जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी परीक्षा विभाग में पदस्थ है और जिसने छात्र से डिग्री संबंधी कार्य निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त की कार्रवाई से परीक्षा विभाग के साथ पूरे विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि परीक्षा विभाग में भृत्य के पद पर पदस्थ राजेंद्र कुशवाहा को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। बताया जाता है कि उक्त राशि राजेंद्र कुशवाहा ने डिग्री से संबंधी कार्यों को निपटाने के नाम पर मांगी थी। इसकी लिखित शिकायत यश नामक छात्र ने लोकायुक्त अधिकारियों से की थी। यश ने बताया कि वह अपनी बहन की डिग्री निकालने विश्वविद्यालय आया था। जहां उसकी पहचान भृत्य राजेन्द्र कुशवाहा से हुई। जिन्हें ने डिग्री के नाम पर दो हजार रुपए की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त से की थी।शिकायत की जांच के बाद कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्रवाई दौरान लोकायुक्त निरीक्षक कमल उइके, मंजू तिर्की सहित अन्य मौजूद रहे।