भारतीय क्रिकेट टीम का 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से सामना है। यह टी20 विश्व कप 2024 का 51वां मैच है, जिसमें जीत हासिल कर रोहित एंड कंपनी सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। रविवार को अफगानिस्तान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दी थी। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत के खिलाफ मैच करो या मरो वाला है।
वहीं, भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी मैच में 50 रन से जीत हासिल की। अब दोनों टीमों के बीच मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले सेंट लूसिया का मौसम फैंस और टीम के लिए टेंशन की वजह बना है। आइए जानते हैं डैरेन सैमी स्टेडियम का मौसम मैच के दौरान कैसा रह सकता है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए है, जिसमें 19 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की, जबकि 11 मैच में भारत ने मैच जीते। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कुल पांच मैच खेले गए, जिसमें भारत ने तीन मैच और दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। साल 2007 टी20 विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। ऐसे में भारत के पास एक बार फिर से इतिहास दोहराने का मौका है।