जबलपुर : सखी शहंशाह संत बाबा आसूदाराम साहिब जी के 64वें निर्वाण महोत्सव के आगमन के अवसर पर 15वें सखी चालीहा साहिब का आयोजन जबलपुर में किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम, लखनऊ से संतजादा साईं मोहन लाल साहिब जी का आगमन जबलपुर नगर में हुआ संगत के लिए दर्शन एवं सत्संग का लाभ भक्तों ने लिया बड़ी ओमती स्थित झूलेलाल मंदिर में सखी बाबा जी की धुनी साहिब का पाठ एवं सत्संग का आयोजन हुआ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त झूलेलाल मंदिर पहुंचे और सत्संग का लाभ लिया एवं प्रसाद वितरण किया गया