संस्कारधानी में योग दिवस का दिखा उत्साह

योग कर मनाया योग दिवस

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भी एक साथ हजारों लोगों ने योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की मौजूदगी में सुबह 6 बजे से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम शुरू हुआ। हालांकि बारिश के बीच जो कार्यक्रम पहले स्टेडियम के बाहर हो रहा था उसे आनन-फानन में स्टेडियम के अंदर किया गया रानीताल स्टेडियम के अलावा शहर के 20 ऐसे स्थान है, जहां पर योगाभ्यास किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भारत सहित 80 देशों में सीधा प्रसारण किया जा रहा है। 10 वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम रानीताल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ जबलपुर शहर के अलग-अलग स्थानों पर भी योग के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है। नर्मदा नदी के गौरी घाट पर भी तैराक नदी में तैरते हुए कई तरह के योग करेंगे। नदी में योग का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होगा। इसके साथ ही 60 वर्षीय आचार्य जगेन्द्र सिंह भी हर साल की तरह इस वर्ष भी योग दिवस के मौके पर पानी में कई तरह की योग क्रिया करेगें। आचार्य जगेन्द्र सिंह बीते 40 सालों से योग करते आ रहे है। यही वजह है कि आज तक कभी भी वो अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल नहीं गए है। रानीताल स्टेडियम में सामूहिक योग कार्यक्रम अतिथियों के उद्बोधन का सीधा प्रसारण सुबह 6.10 बजे, सामान्य योगाभ्यास 7 से 7.45 बजे तक और अन्त में आभार एवं कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग और स्कूली बच्चे पहुंचे। सामूहिक योग दिवस के मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे सहित सभी विधायक मौजूद रहे। इसके अलावा संभागायुक्त अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित योगा टीचर और आला अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है, उन्होंने भी उत्साह के साथ योगाभ्यास किया।

Comments (0)
Add Comment