रविवार को कछपुरा ब्रिज पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक सब्जी विक्रेता देवेंद्र साहू की मौत के मामले में मंगलवार को मृतक के परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने यादव कॉलोनी पुलिस चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा पैसे लेकर कार सवार आरोपियों को छोड़ दिया गया। परिजनों के मुताबिक कार सवार चारों युवक शराब के नशे में धुत थे जिसके कारण यह हादसा हुआ और घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवार दो लोगों को पड़ककर पुलिस के हवाले किया था लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही करने की बजाय है पैसों का लेनदेन कर उन्हें रिहा कर दिया। पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।