लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ, बोले- मौजूदा राजनीतिक…

भोपाल ।  मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया से हमने मध्यप्रदेश और देश की राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की। देश में क्या हो रहा है और क्या होनी चाहिए, इस पर चर्चा हुई। हम देखते हैं कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार क्या करते हैं। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में हार पर कहा कि प्रशासन और पैसे का दुरुपयोग हुआ, लोगों को काफी पैसे दिए गए एमपी में, जिससे जनता बहक गई।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे। इस पर कमलनाथ ने कहा कि मैं उनसे बात नहीं करूंगा। बीजेपी उनसे बात कर रही है। अगर बीजेपी सोचती है कि नीतीश और नायडू घर बैठ जाएंगे तो ऐसा नहीं होने वाला है। यह मोदी सरकार नहीं है, यह एनडीए सरकार है। ये सभी एनडीए में एक साथ हैं, एनडीए में सबकी अपनी-अपनी हिस्सेदारी है।

Comments (0)
Add Comment