गौवंश के अवशेष मिलने से आक्रोश कटंगी बंद

, जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हिन्दू संगठन

जबलपुर। कटंगी में तुल्लाबाबा की पहाड़ी पर गौवंश के अवशेष मिलने के विरोध में शुक्रवार को हिन्दू संगठनों ने क टंगी बंद कर किया। इस दौरान दुकान, बाजार से लेकर स्कूल तक बंद रहे, प्रदर्शन कर रहे हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं ने चार घंटे तक प्रदर्शन व नारेबाजी की, जिससे जबलपुर-दमोह मार्ग बंद रहा। खबर मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना व एसपी आदित्यप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होने लोगों से चर्चा करते हुए जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।

बताया गया है कि कटंगी की तुल्लाबाबा की पहाड़ी पर गौवंश के अवशेष मिलने के बार कटंगी में आक्रोश व्याप्त रहा। पुलिस व जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवशेष का पोस्टमार्टम कराया, जिससे यह बात साफ  हो गई कि गौवंश के अवशेष दो साल से ज्यादा पुराने है। इसके अलावा भी कई बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट तैयार की गई। इसके बाद भी कटंगी में हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में कटंगी बंद कर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूल, दुकानों से लेकर बाजार तक बंद रहे. लोगों ने जबलपुर-दमोह मार्ग पर जाम लगाकर प्रदशज़्न व नारेबाजी की। करीब चार घंटे तक चले प्रदर्शन के कारण जबलपुर-दमोह मार्ग अवरुद्ध रहा, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही। मौके पर कलेक्टर दीपक सक्सेना व एसपी आदित्य प्रतापसिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंच, जिन्होने प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया, शाम होते होते बाजार खुल गए थे। गौरतलब है दो दिन पहले पहाड़ी पर 50 से अधिक गौवंश के अवशेष जगह जगह पड़े रहे, जांच में यह बात सामने आई कि अवशेष में पांच गौवंश थे, लेकिन जानवरों को अवैध रुप से काटने के कोई भी सबूत नहीं मिले थे।

Comments (0)
Add Comment