लॉ स्टूडेंट पर आधी रात को हुआ चाकू से हमला

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक लॉ स्टूडेंट पर आधी रात को चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लूटी गई गाड़ी मोबाइल और पर्स बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक 30 जुलाई को छात्र अरुण बाथरे के साथ दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीएमईएस कंपाउंड निवासी डेनियल को धर दबोचा। जिसने अपने साथी क्षितिज के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूला दोनों आरोपियों के खिलाफ कई मामले पंजीबद्ध हैं।

Comments (0)
Add Comment