जबलपुर। सिहोरा के पास मोहला गांव में मंगलवार सुबह हुए एक हादसे ने दो लोगोंं की जान ले ली तो वहीं एक युवक की अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से लोडिंग ट्रक जा टकराया। हादसे में लोडिंग ट्रक के चालक और ट्रक के मालिक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हादसे में बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पहुँची सिहोरा पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाते हुए यातायात सुचारू कराया। इसके साथ ही मृत लोगों के परिवार वालों को इसकी जानकारी दी।
हादसा सिहोरा के नेशनल हाइवे 30 पर हुआ, यहां आज सुबह ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5873 नेशनल हाइवे 30 मोहला चौराहे के पास खड़ा था। तभी मिर्ची से भरा एक ट्रक क्रमांक यूपी 71 डब्लयू एन 8054 जबलपुर से प्रयागराज जा रहा था जो खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोडिंग ट्रक का मालिक जितेन्द्र चौरसिया और चालक मोनू कोरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कंडक्टर प्रखर द्ववेदी गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों ही ट्रक में बुरी तरह फंस गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। सूचना मिलते ही पहुंची सिहोरा पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजते हुए इनके परिवार वालों को इसकी सूचना दी। वहीं घायल कंडक्टर को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
वाहनों की लगी कतार
हादसे के बाद दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसी बीच पुलिस ने के्रन की मदद से दोनों ट्रकों को सड़क से किनारे कराया और याता चालू कराया।