वृद्धा के साथ हुआ फर्जीवाड़ा, नकली ससुर बनाकर बेची ज़मीन

ससुर की पहले ही हो चुकी मौत

जबलपुर: जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज गढ़ा निवासी कमलाबाई केवट जिनकी उम्र लगभग 85 वर्ष है उन्होंने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर शिकायत देते हुए बताया कि उनके ससुर के नाम पर जमीन थी यह जमीन ग्राम मुहास में होगी उस जमीन को इस गांव का रहने वाला संतोष कुमार जो उसने कुत्रचित दस्तावेज बनाकर फर्जी तरीके से किसी और को इनका ससुर बनाकर खड़ा कर दिया जबकि उनके ससुर की मौत हो चुकी है इस प्रकार संतोष ने फर्जी बाडा करते हुए जमीन किसी और को बेच दी और उनके साथ आए दिन मारपीट कर रहा है जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Reporter – Anjali koshta

Contact – 6262890038

Comments (0)
Add Comment