थाना बरेला अंतर्गत कटिया घाट निवासी एक नव विवाहिता ने घरेलू विवाद के चलते गौर नदी में छलांग लगा दी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया परिवार सहित स्थानीय लोगों ने महिला वर्षा श्रीपाल को तलाशने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ शुरू किया लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस के मुताबिक महिला का अपने परिजनों के साथ दवाई खाने को लेकर विवाद हुआ था जिससे नाराज होकर महिला ने गौर नदी में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। महिला को तलाशने के प्रयास तेजी से जारी है।