जबलपुर – एन एस यू आई के सदस्यों और हितग्राहियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगो का ज्ञापन
कलेक्टर के नाम अधिकारी को सौपा
एन एस यू आई के सदस्यों और हितग्राहियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगो का ज्ञापन कलेक्टर के नाम अधिकारी को सौपा।। एन एस यू आई के अ॑चल नाथ का कहना है कि केंद्र सरकार गरीबों को मुक्त में राशन देने की बात करती है लेकिन आज भी गरीबों को राशन की पात्रता पर्ची नहीं मिल पा रही है।।जिससे शासकीय राशन की दुकानों से मुक्त में राशन गरीबों को नहीं मिल पा रहा है ।। कई गरीबों के आवेदन पत्र साथ में लेकर ज्ञापन दिया गया है।। वही कलेक्ट्रेट स्थित कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा पर्ची बनाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है।। जिस पर कार्यवाही कर गरीबों को राशन पात्रता पर्ची उपलब्ध कराने की मांग कलेक्टर से की गई है।।मांग पूरी नहीं होने पर जिला प्रशासन के खिलाफ में आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।