जबलपुर। जबलपुर में डायोसिस नार्थ इंडिया के तैय्यब अली चौराहा के समीप स्थित आफिस में पुलिस की टीम एक आरोपी अजय उमेश जेम्स को लेकर पहुंची। जहां पर जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए है, गौरतलब है कि अजय उमेश जेम्स सहित चार आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त प्रतिवेदनों पर ओमती, बेलबाग, संजीवनी नगर, ग्वारीघाट, गोराबाजार, माढोताल, तिलवारा, बरेला, भेडाघाट में धारा 420, 409, 468, 471, 120 बी भादवि के 11 अपराध पंजीबद्ध कर 21 आरोपीं को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ उपरांत केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया गया था। एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा विवेचना में आ रहे तथ्यों के आधार पर जांच कार्र्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके चलते थाना बेलबाग में पंजीबद्ध अपराध क्रमंाक 275/2014 धारा 420, 409, 468, 471, 120 बी भादवि के आरोपी एकता पीटर, लॉबी मेरी साठे, अजय उमेश जैम्स एवं साजी थामस को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जिसके चलते एक आरोपी अजय उमेश जेम्स को पुलिस की टीम मिशन कम्पाउंड स्थित डायोसिस के नार्थ इंडिया आफिस पहुंची। जहां से पुलिस ने जांच करते हुए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए है, वहीं पुलिस द्वारा एकता पीटर,लाबी मेरी साठे व साजी थामस से भी रिमांड में पूछताछ की जा रही है।