प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी विविधा के इस आयोजन में जबलपुर भोपाल बनारस के साथ ही साथ कई अन्य शहरों की महिला उद्यमियों द्वत्रा अपने उत्पाद प्रथम बिज्ञी के लिए रखे जा रहे है। इस अनूठे आयोजन में जहा एक और राखी पर बहनों को दिए जा सकने वाले अनेक खूबसूरत डिजाइनर आइटम उपलब्ध होंगे वहीं दूसरी ओर आजकत की एक ज्वलंत समस्या जो की सर पर बाल काम होते जाना) का समाधान भी इस पुगिविमान में आपको देखने मिलेगा।
माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संपूर्ण विश्व में भारतीय धरोहर के रूप में श्री धान्य पानी मिलेट्स को
बढ़ावा दिया जा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस एप्रिडिशन में मिलेट्स से बने आइटम भी उपलमा होंगे। इस एग्जिबिशन में एक से बढ़कर एक डिजाइनर वस्त्रों केंद्र ही पोटलिया आयुर्वेदिक एवम हर्बल जड़ी बूटियों से बने प्रोडक्ट्स, हैंड पेंटेड सारिया एडम कुर्तिया तथा आपके घर की खूबसूरत सजावट देने के लिए अनेक आइटम उपलब्ध होंगे।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही श्रीमती शेखावत मध्य भारत गैस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जबलपुर की मानी जानी महिता समाज सेविकाएं एवम अन्य हस्तियां उद्घाटन सत्र में उपस्थित रही।
श्री मति माता सिंह, श्री भति अजू यामिनी सिंह, श्री मति मनीषा रोहानी, श्री मति मातविका भनोट, प्रियका कल्चुरी एवम प्रीति कुमार आदि उपस्थित रही।